Monday, June 4, 2012

30. संगणक है हरिकथा

30. संगणक है हरिकथा

कहते हैं हरि अनंत, हरिकथा अनंता। उसी तरह संगणकपर हम जो कुछ कर सकते हैं, उसका विस्तारभी अपार-अनंत है। सामान्यरूपसे करनेवाला पत्रलेखन हो या परदेशस्थ बालबच्चोंसे दृष्टिभेट चाहिये हो, वेतन- बिल बनाने हों या कोई नाजूक शस्त्रक्रिया हो, शेयरके छोटे-बडे व्यवहार हों या न्युक्लियर पॉवर स्टेशनमें होनेवाला रिसर्च हो, प्रकाशनके पुस्तककी अक्षर-सेटिंग करनी हो या ऋग्वेदादि ग्रंथ मूल संस्कृत भाषा व लिपिमें सारे विश्वके उपयोगके लिये महाजालपर उपलब्ध कराना हो, तुम्हारे फोटो, तुम्हारे गाये गीत, तुम्हारा नृत्य या भाषण यह सब चिरस्थायी रूपसे अवकाशके पटलपर उकेरकर रखने हों तो संगणक  सीखना  आवश्यक है।

हमारे कई कष्टसाध्य और देरतक चलनेवाले काम और कई बार हमारे स्वयं के लिये असंभव काम संगणक कर सकता है यह तो हमने देखा। लेकिन कभी कभी हम समझ बैठते हैं कि यदि आदमी काम ना करते हों तो चलो  संगणकसे ही करवा लेते हैं। यह नासमझी है। कारण मनुष्यके पास जो लगन, कल्पनाशक्ति, प्रेरणा, कामके प्रति  श्रद्धा, इत्यादि हैं वह सब संगणक कहाँसे लायेगा? इसीलिये जिस देशके मनुष्योंके इन गुणोंको संगणकके साथ जोडा सकेगा, वह देश, वह समाज, वे संस्थाएँ अविरत गतिसे आगे बढते रहेंगे, लेकिन जिस देशमें लोगोंकी संगणक-कुशलता बढाये बगैर केवल संगणकके ही भरोसे विकास लानेके प्रयास होते रहेंगे वे सुयश नही पायेंगे। इसीलिये प्रशासनमें और सामान्य-जनके लिये भी संगणक-शिक्षा का कार्यक्रम अग्रक्रमसे होना चाहिये।

जिस प्रकार हम बचपनमें एक-एक नई बात सीखते चलते हैं और प्रत्येक नई बात सीखनेसे हमारे सम्मुख एक नया विश्व खुल जाता है, वही बात है संगणक सीखने के साथ। इसकी असंख्य सुविधाओंमेंसे हम अपनी मुट्ठीमें कितनी पकड सकते हैं, यह हममें से प्रत्येकको स्वतः ही तय करना होगा।

------------------------------------------------------------------
राउटर, हब, लॅन इ.
संगणक पिढ्या , भाषा
चॅट ग्रुप्स



संगणक शब्दकोषासाठी मला सुचलेले व न सुचलेले शब्द
Computer - संगणक
Hardware - जड-वस्तू-प्रणाली
Software -
Soft Copy -
Hand Copy -
Click - (प्रचलित) टिचकवा,टिचकी वाजवा, टिकटिकाएँ, 
CPU - कारभारी डबा
Screen किंवा Monitor - पडदा, पाटी
Mouse - उंदीर, मूषक
Keyboard - कळपाटी, कळफलक, कुंजीपटल
Typewriter ची काडी - खीळ
Keyboard Layout - कळपाटीचा आकृतिबंध
File - फाइल, धारिका
Folder - संचिका, फाइल-खोका, पेटी, गठ्ठा, गाठोड, संदूक
Zip - आवळणे Zip - गठ्ठर बांधना, unZip - गठ्ठर खोलला 
डेस्कटॉप - लेखन-पाटी, पाटी, 
लॅपटॉप 
इंटरनेट - महाजाल, अंतर्जाल
Icon - खूणचित्र 
PDF
------------------------------------------
3) शासनात संगणक किती ?
4) शासनाचे e-governance
5) ERP ?

No comments: