Sunday, January 1, 2012

ch 8 संगणक है हरफनमौला -DTP done

राजकमल
भाग ८
संगणक है हरफन मौला

   दूसरे यंत्र  केवल अपना अपना नियत काम ही कर सकते हैं लेकिन संगणक कई तरह के काम कर सकता है। हर अलग काम के लिये उसके पास एक अलग प्रोग्राम होता है। प्रोग्राम को खोलकर हम संगणक से वह काम करवा सकते हैं। इसीलिये संगणक हरफन मौला है।

   संगणक से जो काम बार-बार करवाना हैउसकी चित्राकृति या चित्रांकन को डेस्कटॉप रखने में सुविधा है। चित्रांकन पर टिकटिकानेसे प्रोग्राम खुलता है और काम शुरू होता है। साधारणतया हम संगणक से ये काम बारबार करवाते हैं ---
  • टंकलेखन अर्थात टाइपिंग काम के लिये वर्ड प्रोग्राम के चित्रांकनपर टिकटिकाना
  • गाना सुननेके लिये मिडिया - प्लेअर के चित्रांकनपर टिकटिकाना
  • चित्रकारी करने के लिये पेंट या क्लिप-आर्ट प्रोग्राम के चित्रांकनपर
  • इंटरनेट से संदेश भेजने या आया हुआ संदेश पढने के लिये  गूगल क्रोम या इंटरनेट एक्सप्लोअररके चित्रांकन पर 
  • सारणी अर्थात चार्ट तैयार करने के लिये एक्सेल प्रोग्राम के चित्रांकन पर
  • पहले काम की हुई धारिकाएँ (फाइल) देखने के लिये "माय-डॉक्यूमेंट" के चित्रांकन पर टिकटिकाने से सारी धारिकाओं की सूची खुल जाती है फिर उसमें से चाहे जिसपर टिकटिकानेसे वह धारिका खुलती है और उसीका अगला काम किया जा सकता है।
  • माय- कॅम्प्यूटर के चित्रांकन पर टिकटिकाने से संगणक में कहाँ कहाँ क्या रखा गया है, वह सारा जाना जा सकता हैं।
  • स्टार्ट के चित्रांकन पर टिकटिकाने से क्या होता है? यह मजेदार बात हैं क्योंकि संगणक तो पहले से ही खुला है, फिर स्टार्ट बटन का क्या काम? लेकिन यह बात नही है। स्टार्ट का चित्रांकन टिकटिकाने पर और कई चित्रांकन सामने आते हैं और इसी में एक शट डाउनका भी चित्रांकन  होता है। उसपर टिकटिकाकर संगणक बंद किया जा सकता है। जैसे उसे  खुलने के लिये थोडी तैयारी और थोडा समय चाहिये वैसे ही बंद होनेके लिये भी। इसी लिये शट डाउन का  आदेश लेकर संगणक जब अपने आप को बंद कर ले तो उसके  बाद ही बिजली का स्विच बंद करना चाहिये वरना उसमें संग्रहित सामग्री खराब होने का डर रहता है।
  • संगणक के पास कचरादानी भी होता है जिसका नाम है रिसायकल बिन। जब हम किसी फाईल को डिलीट करते है, तब वह फाईल कचरादानी में चली जाती हैं। रिसाइकल बिन के चित्रांकन को टिकटिकाने पर उसमें डिलीट की गई फाइलों की सूची मिल जाती है। यदि उसमेंसे कोई फाइल वापस चाहिये, तो ‘रिस्टोअर’ (restore) करने पर वह संगणक में वापस आ जाती है। जब रिसाइकल बिन से फाईल को दुबारा डिलीट करा जाता है तभी वह संगणक से पूरी तरह निकाल दी जाती है। वरना वह संगणक में जगह छेक कर रहती है। इसी लिये बीच बीच में रिसाइकिल बिन को खोलकर अनावश्यक फाईलोंको निकाल देना चाहिये।
इसी प्रकार संगणक द्वारा वीडियो देखना, वीडियो बनाना , चित्र देखना या बनाना, धारिकाओंकी गठडी बनाना या उसे  कसकर बांधकर उसका आकार छोटा करना, इत्यादि काम करने के लिये संबंधित प्रोग्राम होते हैं। उनके चित्रांकन पर टिकटिकाकर प्रोग्राम शुरू कर सकते हैं या पहले के अधूरे कामको आगे बढा सकते हैं।
--------------------------------------------------------------

Chp-8
संगणक है हरफन मौला

   दूसरे यंत्र  केवल अपना अपना नियत काम ही कर सकते हैं लेकिन संगणक कई तरह के काम कर सकता है। हर अलग काम के लिये उसके पास एक अलग प्रोग्राम होता है। प्रोग्राम को खोलकर हम संगणक से वह काम करवा सकते हैं। इसी लिये यह हरफन मौला है।

   संगणक से जो काम बार-बार करवाना हैउसके कृतीचित्र या चित्रांकन को डेस्कटॉप रखने में सुविधा है। चित्रांकन पर टिकटिकानेसे प्रोग्राम खुलता है और काम शुरू होता हैं। साधारणतया हम संगणक से

  • लेखन अर्थात टाइपिंग काम के लिये वर्ड प्रोग्राम के चित्रांकनपर टिकटिकाना
  • गाना सुननेके लिये मिडिया - प्लेअर के चित्रांकनपर टिकटिकाना
  • चित्रकारी करने के लिये पेंट या क्लिप- आर्ट प्रोग्राम के चित्रांकनपर
  • इंटरनेट से संदेश भेजने या आया हुआ संदेश पढने के लिये इंटरनेट एक्सप्लोअरर या गूगल क्रोमके चित्रांकन पर 
  • सारणी अर्थात चार्ट तैयार करने के लिये एक्सेल प्रोग्राम के चित्रांकन पर
  • पहले काम की हुई धारिकाएँ (फाइल) देखने के लिये "माय-डॉक्यूमेंट" के चित्रांकन पर टिकटिकाने से सारी धारिकाओं की सूची खूल जाती है फिर उसमें से चाहे जिसपर टिकटिकानेसे वह खुलती है और उसीका अगला काम किया जा सकता है।
  • माय- कॅम्प्यूटर के चित्रांकन पर टिकटिकाने से संगणक में कहाँ कहाँ क्या रखा गया है, वह सारा जाना जा सकता हैं।
  • स्टार्ट के चित्रांकन पर टिकटिकाने से क्या होता है? यह मजेदार बात हैं क्योंकि संगणक तो पहले से ही खुला हैं, फिर स्टार्ट बटन का क्या काम? लेकिन यह बात नही है। स्टार्ट का चित्रांकन टिकटिकाने पर और कई चित्रांकन सामने आते हैं और इसी में एक शट डाउनका भी चित्रांकन  होता है। उसपर टिकटिकाकर संगणक बंद किया जा सकता है। जैसे उसे  खुलने के लिये थोडी तैयारी और थोडा समय चाहिये वैसे ही बंद होनेके लिये भी। इसी लिये शट डाउन का  आदेश लेकर संगणक जब अपने आप को बंद कर ले उसके  बाद ही बिजली का स्विच बंद करना चाहिये वरना उसमें संग्रहित सामग्री खराब होने का डर रहता है।
  • संगणक के पास कचरादानी भी होता है जिसका नाम है रिसायकल बिन। जब हम किसी फाईल को डिलीट करते है, तब वह फाईल कचरादानी में चली जाती हैं। रिसाइकल बिन के चित्रांकन को टिकटिकाने पर उसमें डिलीट की गई फाइलों की सूची मिल जाती है। यदि उसमेंसे कोई फाइल चाहिये, तो ‘रिस्टोअर’ (restore) करने पर वह संगणक में वापस आ जाती है। जब रिसाइकल बिन से फाईल को दुबारा डिलीट करा जाता है तभी वह संगणक से पूरी तरह निकाल दी जाती है। वरना वह संगणक में जगह छेक कर रहती है। इसी लिये बीच बीच में रिसाइकिल बिन को खोलकर अनावश्यक फाईलोंको निकाल देना चाहिये।

इसी प्रकार संगणक द्वारा व्हिडियो देखना, व्हिडियो बनाना , चित्र देखना या बनाना, फाइलोंकी गठडी बनाना और फाइलोंको  कसकर बांधकर उसका आकार छोटा करना, इत्यादि काम करने के लिये संबंधित प्रोग्राम होते हैं। उनके चित्रांकन पर टिकटिकाकर प्रोग्राम शुरू कर सकते हैं या पहले के अधूरे कामको आगे बढा सकते हैं।
--------------------------------------------------------------





















No comments: